हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने हेड कांस्टेबल को कुचला, घटना CCTV में कैद

फरीदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

road accident in faridabad
तेज रफ्तार डंपर ने हेड कांस्टेबल को कुचला

By

Published : Jan 24, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 7:57 PM IST

फरीदाबाद: एसजीएम नगर थाना क्षेत्र में जाट संस्था चौक के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचल दिया. जवान की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान छायंसा गांव के सुरेंद्र (34 वर्षीय) पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है.

डंपर ने पुलिसकर्मी को रौंदा

सुरेंद्र 2009 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था. फिलहाल उनकी पोस्टिंग गुरुग्राम एसटीएफ में थी. शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे एसजीएम नगर में जाट संस्था के नजदीक एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया.

तेज रफ्तार डंपर ने हेड कांस्टेबल को कुचला, घटना CCTV में कैद

बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचल

टक्कर लगते ही सुरेंद्र बाइक से नीचे गिर गया और वह पहिए के साथ घसीटता हुआ कुछ दूर तक चला गया. इसके बाद उसके ऊपर से डंपर उतर गया. डंपर से सुरेंद्र के शरीर का उपरी हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया, जिससे सुरेंद्र की मौके पर मौत हो गई. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ें:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं

टास्क फोर्स में तैनात था पुलिसकर्मी

ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मृतक के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंपर चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है. मृतक पुलिसकर्मी गुरुग्राम पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात था.

ये भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्रः जिम ट्रेनर योगेश को गोली मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 24, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details