फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने साउथ अफ्रीका में हुई वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वे गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हैं. राजवीर सिंह ने पावर लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में देश भर से कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 47 वर्षीय राजवीर ने अपनी इस कामयाबी से साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है. जिंदगी की शुरुआत कहीं से और कभी भी की जा सकती है.
ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आए सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया उन्हें शुरू से ही जिम करने का शौक था. वह भी सिर्फ शौक के तौर पर जिम किया करते थे. फरीदाबाद में स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान उनके दोस्त ने उन्हें इसमें हिस्सा लेने को कहा था. जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. राजवीर ने इसी दिन से ही इस गेम के साथ आगे बढ़ने की ठान ली थी. उन्होंने बताया कि 2017 से ही वे इस गेम को खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा के बाद अब हरियाणा की बेटी ने थामा जेवलिन, ओलंपिक फतेह करने का सपना
साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में राजवीर ने पावर लिफ्टिंग कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने इस जीत का श्रेय पुलिस विभाग और अपनी पत्नी को दिया. एसआई राजवीर ने कहा कि अगर विभाग और उनके परिवार का सहयोग नहीं मिलता तो वे इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते. बता दें कि वे हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हैं. इस खेल के लिए उनकी पत्नी और परिवार ने भी उन्हें पूरा सहयोग किया है.