फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं वेंटिलेटर बेड की, हर ओर चीख पुखार मची है. ऑक्सीजन की कमी के कारण हिसार, रेवाड़ी, पानीपत में कई मरीजों की मौत हो चुकी है. कई जिलों में तो मरीजों को अस्पताल में एंट्री तक नहीं मिल रही.
ऐसा ही मामला सामने आया है फरीदाबाद से, जहां फ्रंट लाइन में खड़े होकर ड्यूटी करने वाला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गया. इसके बाद से हरिचंद नाम का ये पुलिसकर्मी इलाज करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
सोशल मीडिया पर हरिचंद नाम के इस पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल के बाहर का है. वीडियो हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात हरिचंद नामक व्यक्ति का है. जो सिस्टम से अपनी जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहा है. क्योंकि कोई भी अस्पताल उसे इलाज के लिए भर्ती नहीं कर रहा. जिसकी वजह से वो इलाज के दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.