फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस ने ओयो होटल संचालकों के लिए नई गाइडलाइन (new guideline for oyo hotel in haryana) जारी की है. हरियाणा पुलिस ने कहा है कि अगर ओयो होटल संचालकों ने नई गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नई गाइडलाइन के तहत ओयो संचालकों को नगर निगम से ट्रेडमार्क लाइसेंस, फायर ब्रिगेड से फायर एनओसी, हरियाणा पुलिस से सर्टिफिकेट जैसी कई औपचारिकताएं पूरी करनी जरूरी होगी.
हरियाणा पुलिस के डीसीपी कुशल पाल सिंह ने कहा कि पुलिस इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सभी ओयो होटल संचालकों की बैठक बुलाई जा रही है. उस बैठक में होटल संचालकों को नई गाइडलाइन का पालन करने के आदेश दिए जाएंगे. डीसीपी कुशल पाल सिंह ने कहा कि ओयो के रजिस्टर के प्रथम पेज पर डीसीपी द्वारा हस्ताक्षरित एक सर्टिफिकेट होगा. जिस पर पुलिस कभी भी जांच करने जा सकती है.