फरीदाबाद:साल2023 का आखिरी महिना यानि दिसंबर शुरू हो गया है.साल के आखिरी में कई काम करने होते हैं, पर इस साल जो काम सबसे ज्यादा जरूरी है. वो है आधार कार्ड अपडेट कराना. आधार कार्ड से सरकारी योजनाएं लिंक हो चुकीं है. अब अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा तो हो सकता है कि आपको कई योजनाओं का फायदा ना मिले. ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए जरूरी है कि पुराने आधार कार्ड को अपडेट करा लें.
आखिरी तारीख से पहले फ्री में 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करा लें, इन बातों का रखे ध्यान ? - How many days will Aadhar get updated
Aadhaar Card Free Updated 14 December 2023 Last Date दिसबंर के महिने में कई काम करना जरूरी है. इसमें से एक है 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना. भारत सरकार 14 दिसंबर तक ऐसे आधार कार्ड फ्री में अपडेट कर रही है. अगर आपके आधार कार्ड में कोई डेटा अपडेट नहीं हुआ है तो ध्यान से, ये काम कर लें. अंतिम तारीख के बाद हो सकता है सरकार चार्ज लगा दे.
Published : Dec 2, 2023, 1:50 PM IST
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करें :दो तरीके से आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं. पहला तरीका ऑनलाइन है. इसके लिए आपकोhttps://myaadhaar.uidai.gov.inवेबसाइट पर जाना होगा.अपना आधार नंबर और ओटीपी डाल कर लॉग-गिन करना होगा. लॉग-इन करने के बाद आवेदनकर्ता को डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन चुनना होगा. अपना वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या कोई ओर डॉक्यूमेंट की साफ्ट कापी आपको अपलोड करनी होगी.सभी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.अपने बारे में सही जानकारी देने के बाद उसे वेरिफाई करना होगा. इसके बाद जैसे ही आप सबमिट की बटन प्रेस करेंगे, आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा. आपको यूआरएन नंबर की रिसीप्ट भी डाउनलोड करनी होगी. इसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति आगे ट्रेक कर सकेंगे.
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपडेट करें :ईटीवी भारत ने फरीदाबाद के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ये जानना चाहा कि वहां कैसे आधार अपडेट कराया जा रहा है.CSC केंद्र संचालक राजकुमार ने बताया कि अभी सिर्फ रूपए 25 का शुल्क लग रहा है. अगर 14 दिसंबर तक आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो सरकार पेनल्टी भी लगा सकती है. उनका कहना था कि आवेदन कर्ता को आधार अपडेट कराने के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जैसे ओरिजिनल बर्थ सर्टिफिकेट जिसमें आपका डेट ऑफ बर्थ लिखा हुआ हो,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपने साथ लेकर CSC आना होगा. बाकी सभी काम CSC संचालक करेगा. नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी आवेदनकर्ता कोhttps://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर मिलेगी.