हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेसी बोस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, छात्रों को स्टार्ट अप शुरू करने के लिए किया प्रोत्साहित - दीक्षांत समारोह जेसी बोस यूनिवर्सिटी

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Haryana Governor Bandaru Dattatreya) ने फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी (JC Bose University Faridabad) के दीक्षांत समारोह में शिरकत की.

Haryana Governor Bandaru Dattatreya
Haryana Governor Bandaru Dattatreya

By

Published : Oct 8, 2021, 4:42 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Haryana Governor Bandaru Dattatreya) शुक्रवार को फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी के तृतीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे. राज्यपाल ने इस अवसर पर जेसी बोस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 740 विद्यार्थियों को डिग्री देकर उन्हें सम्मानित किया. राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों के लिए अच्छे भविष्य की कामना भी की. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही यूनिवर्सिटी से जितने विद्यार्थियों को डिग्री दी जा रही है इन सभी में सबसे ज्यादा लड़कियां हैं, इससे पता चलता है कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है इसलिए लड़कियों को आगे बढ़ने में उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को ये बताया कि आज डिग्री मिल गई है तो विद्यार्थी यह न समझें कि उनका काम खत्म हो गया. आज सरकारी नौकरी बहुत कम है और कोई भी सरकार इतनी जल्दी सरकारी नौकरी नहीं दे सकती इसलिए विद्यार्थियों को ऐसा बनना पड़ेगा कि वह किसी के पास नौकरी मांगने ना जाए. खुद अपना कोई काम स्टार्ट करें और उस काम में आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने काम को अच्छी ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.

ये भी पढ़ें-सीखने का जुनून: 65 की उम्र में पढ़ाई के लिए रोज 64 किलोमीटर का सफर तय करता है ये किसान

आज विद्यार्थियों को नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनना चाहिए. देश में अगर बेरोजगारी है तो उसे ऐसे ही खत्म किया जा सकता है. हम रोजगार स्टार्ट करेंगे तो ही किसी को रोजगार दे सकते हैं. सभी विद्यार्थियों को ऐसा ही बनना चाहिए. आज प्रधानमंत्री ने भी स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत की है तो विद्यार्थियों को भी इसके माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details