फरीदाबाद:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Haryana Governor Bandaru Dattatreya) शुक्रवार को फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी के तृतीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे. राज्यपाल ने इस अवसर पर जेसी बोस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 740 विद्यार्थियों को डिग्री देकर उन्हें सम्मानित किया. राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों के लिए अच्छे भविष्य की कामना भी की. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही यूनिवर्सिटी से जितने विद्यार्थियों को डिग्री दी जा रही है इन सभी में सबसे ज्यादा लड़कियां हैं, इससे पता चलता है कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है इसलिए लड़कियों को आगे बढ़ने में उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को ये बताया कि आज डिग्री मिल गई है तो विद्यार्थी यह न समझें कि उनका काम खत्म हो गया. आज सरकारी नौकरी बहुत कम है और कोई भी सरकार इतनी जल्दी सरकारी नौकरी नहीं दे सकती इसलिए विद्यार्थियों को ऐसा बनना पड़ेगा कि वह किसी के पास नौकरी मांगने ना जाए. खुद अपना कोई काम स्टार्ट करें और उस काम में आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने काम को अच्छी ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.