फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने नूह में हुई हिंसाके बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि वे इसके सख्त खिलाफ हैं. बुलडोजर की कार्रवाई तभी की जानी चाहिए जब जांच में साबित हो जाए कि व्यक्ति दोषी है. इससे पहले नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बुलडोजर का विरोध कर चुके हैं. सोमवार सुबह ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया था.
नूंह मामले पर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उदय भान ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जो बोल रहे हैं उसमें कोई तालमेल दिखाई नहीं दे रहा. इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जो कि गलत है. पहले जांच होनी चाहिए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तब कार्रवाई होनी चाहिए.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि नूंह में जो हिंसा हुई है वो गहरी जांच का विषय है. इसलिए हाईकोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. हिंसा में दोनों पक्षों की ओर से वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत ने अपने अधिकारियों को हिंसा की आशंका के बारे में बताया था. उदय भान ने सवाल किया कि जब पहले से खुफिया जानकारी थी तो सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई.