हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

50 साल के हुए राहुल गांधी, कांग्रेस इस वजह से नहीं मनाएगी बर्थडे - हरियाणा कांग्रेस राहुल गांधी जन्मदिन

शुक्रवार को राहुल गांधी 50 साल के हो गए हैं. हर साल की तरह इस बार राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेस की ओर से धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि इस बार देश में हालात ठीक नहीं हैं.

haryana congress not to celebrate rahul gandhi birthday
हरियाणा कांग्रेस नहीं मनाएगी राहुल गांधी का जन्मदिन

By

Published : Jun 19, 2020, 1:10 PM IST

फरीदाबाद:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 50 साल के हो गए हैं. उनके जीवन का पचास साल का सफर ऐसे समय में पूरा हुआ है, जब उनकी पार्टी अपने इतिहास के सबसे कमजोर मुकाम पर खड़ी है. वहीं देश में कोरोना वायरस और सीमा पर भारत का चीन के साथ विवाद चल रहा है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस ने राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाने का फैसला लिया है.

फरीदाबाद पहुंची हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हर साल राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जाता है, लेकिन इस बार हालात दूसरे हैं. एक तरफ देश में कोरोना से हाहाकार मचा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत-चीन सीमा पर भी तनाव की स्थिति है. सैलजा ने कहा कि देश में हालात ठीक नहीं होने की वजह से कांग्रेस ने राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाने का फैसला लिया है.

50 साल के हुए राहुल गांधी, कांग्रेस इस वजह से नहीं मनाएगी बर्थडे

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा फरीदाबाद पहुंची थी. जहां ओल्ड फरीदाबाद चौक पर उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर उनके साथ तिगांव विधानसभा के पूर्व विधायक ललित नागर सहित तमाम बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए:आवश्यक और गैर-आवश्यक क्षेत्रों में योजना तैयार करने के लिए 7 टॉस्क ग्रुपों का गठन

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को हुआ था. इस तरह से राहुल ने अपनी जिंदगी का अर्धशतक पूरा कर लिया है. सोनिया और राजीव गांधी के दो बच्चों में राहुल गांधी बड़े हैं. उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं कोरोना महामारी और चीन की ओर से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत के मद्देनजर राहुल गांधी इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details