फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल पूरी तरह से चुनावी मोड मे आ गए हैं. शनिवार को फरीदाबाद दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जिले को करोड़ों की सौगातें दी. फरीदाबाद के नागरिकों को करीब 93 करोड़ रुपये से ज्यादा की 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए मनोहर सौगात दी. इस दौरान सीएम ने फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान कई समस्याओं का निवारण भी किया. इसके अलावा चुनाव के दौरान विभिन्न दलों द्वारा मुफ्त की सुविधाओं के ऐलान पर बड़ा हमला बोला है.
बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो... मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए. - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
फरीदाबाद को करोड़ों की सौगातें: इस दौरान सीएम ने लोक निर्माण विभाग की 66 करोड़ 50 लाख रुपये की 6 सड़क परियोजनाओं, 19 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चार स्कूल भवन और 6 करोड़ 99 लाख 75 हजार रुपये की लागत से एचएसवीपी के सेक्टर- 48 में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.
'नगर निगम में गड़बड़ी नहीं करेंगे सहन': बैठक में नगर निगम से जुड़े विभिन्न परिवादों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि, किसी भी रूप से नगर निगम अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से गड़बड़ सहन नहीं कि जाएगी. इस दौरान सीएम ने कहा कि, जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार कार्य कर रही है और जन भावनाओं का सम्मान करते हुए विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण किसी भी रूप से सहन नहीं होगा और जहां कहीं कोई अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण करता है तो तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाए.
ये भी पढ़ें:One Nation One Election: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का किया स्वागत, बोले- एक साथ चुनाव से बढ़ेगी जनता की भागीदारी
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास: मुख्यमंत्री ने इस दौरान फरीदाबाद में शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 7.25 किलो मीटर लंबे फरीदाबाद-मंगरोला सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिस पर कुल 17 करोड़ 51 लाख 58 हजार की राशि खर्च की जाएगी. वहीं, चार मार्गीय 7.99 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर 27 करोड़ 15 लाख 20 हजार की राशि खर्च की जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अटाली से अरवा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. 3.86 किमी लंबी इस सड़क पर 5 करोड़ 10 लाख 58 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इसी प्रकार 2.76 किमी लंबे सीकरी से पियाला सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 39 लाख 2 हजार रुपये की राशि से खर्च होगी.
सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद को करोड़ों की सौगातें दीं.
इन स्कूलों का होगा कायाकल्प: सीएम मनोहर लाल ने एनआईटी- 1 फरीदाबाद के राजकीय उच्च विद्यालय के भवन का भी शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडौली में 3.60 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इसके अलावा, शहीद लेफ्टिनेंट राजेश थापा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण कार्य पर 7 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से स्कूल में कमरे, प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में 4 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से स्कूल भवन सहित विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Manohar Lal Visit to Faridabad: फरीदाबाद दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
फरीदाबाद को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की तैयारी: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पूरे फरीदाबाद शहरी क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा. नगर निगम द्वारा आईआईटी दिल्ली-रुड़की के माध्यम से सर्वे कराते हुए व्यवस्थित ढंग से फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी के साथ आधारभूत ढांचागत विकास करने के लिए जनहित में दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें.
फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in faridabad) में नगर निगम से संबंधित परिवादों की सुनवाई बाद सीएम ने कहा कि, कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से 12 परिवाद का निपटान मौके पर किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आईआईटी टीम के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रक्चर और लेवलिंग की जांच की जाएगी और जहां सुधार किया जाना है या विकास योजनाओं के तहत नया स्वरूप दिया जाना है, इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
आदित्य एल-1 लॉन्चिंग पर सीएम ने वैज्ञानिकों को दी शुभकामनाएं: सीएम मनोहर लाल श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल-1 की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग ने देश का मान बढ़ाया है, ठीक उसी प्रकार अब आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के साथ सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिक अग्रिम बधाई के पात्र हैं.