फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने फरीदाबाद से मिशन 2024 का बिगुल फूंक दिया है. जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशांन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की. अजय चौटाला ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा विधायक जिताकर पार्टी का सीएम बनायें.
जेजेपी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर इस अभियान की शुरुआत फरीदाबाद से की है, जो प्रदेश में निरंतर जारी रहेगी. अजय चौटाला ने एक बार फिर दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा विधायक जिताने की अपील की. चौटाला ने कहा कि अगर हमारे पास पर्याप्त संख्या में विधायक होंगे तो सीएम भी हमारा होगा.
अजय चौटाला ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारा गठबंधन हुआ था तो हमारे विरोधी यह कहकर मजाक बनाते थे कि यह गठबंधन 3 महीने से ज्यादा नहीं चलेगा जबकि आज साढ़े तीन साल से गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है और इसी तरह आगे भी चलता रहेगा.
पहलवानों के समर्थन के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि हमने मंच से पहले ही कहा है कि हम पहलवान बेटियों के साथ हैं. गौरतलब है कि 2024 विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. फरीदाबाद में भी लगातार प्रदेश के बड़े नेताओं की हलचल भी शुरू हो गई है. सभी दल अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जेजेपी के बड़े नेता फरीदाबाद पहुंचे थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 विधायक जीते थे. इस बार जेजेपी दुष्यंत चौटाला को डिप्टी से सीएम बनाने की अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस Vs बीजेपी: ओपी धनखड़ का उदयभान पर वार, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने किया पलटवार