हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Baisakhi 2023: हरियाणा में भी धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का त्योहार, जानिए क्यों होता है आज का दिन खास - birth of the Khalsa

आज पूरे देश में बैसाखी (Baisakhi 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है. बैसाखी का उत्सव कृषि पर्व के रूप में जाना जाता है. आज का दिन किसानों के लिए खास होता है. इस पर्व को प्रमुख रूप से पंजाब और हरियाणा समेत पूर्वी यूपी के हिस्सों में मनाया जाता है. ये दिन खालसा स्थापना का उत्सव भी होता है.

Baisakhi 2023
Guru Gobind Singh

By

Published : Apr 14, 2023, 7:22 AM IST

फरीदाबाद: पूरे देश में आज बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी दिन हिंदी कैलेंडर के मुताबिक हमारे सौर नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. बैसाखी पर्व अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे केरल में पूरम विशु, असम में बिहू, बांग्ला में नबा वर्षा (नव वर्ष) आदि. बैसाखी के दिन से ही बंगाली कैलेंडर की भी शुरुआत होती है.

बैसाखी कब और क्यों मनाया जाता है- बैसाखी प्रमुख तौर पर पंजाब में मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में खालसा की स्थापना की थी. इसीलिए इस दिन को सिख समुदाय गुरु गोविंद सिंह जी की त्याग और वीरता की मिसाल के तौर पर एक उत्सव की तरह मनाता है. बैसाखी मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग मनाते हैं.

बैसाखी कब मनाई जाती है-बैसाखी हर साल 13-14 अप्रैल को मनाई जाती है. बैसाखी पर खेतों से फसल काटने की शुरुआत हो जाती है और लोग अपनी कटी फसल घर लाकर उसकी पूजा करते हैं और उत्सव मनाते हैं. बैसाखी की पूजा फसल के लिए प्रकृति और भगवान का धन्यवाद करने का दिन भी होता है. रबी की फसल जब घर पहुंचती है तो इसकी खुशी किसी त्योहार से कम नहीं होती. वहीं बैसाखी के दिन बंगाली कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का पहला दिन होता है. इस दिन दो तरह के पर्व को मनाया जाता है.

एक मान्यता ये भी है कि बैसाखी के दिन सूर्य की किरणों में स्थिति परिवर्तन होता है, जिसके कारण इस दिन के बाद से धूप तेज और गर्मी शुरू हो जाती है. यही वजह है कि गर्मी की वजह से रबी की फसल पूरी तरह से पक जाती है, जिसका इंतजार किसानों को बेसब्री से रहता है. इसीलिए किसान फसल को काटकर अपने घर ले जाने की खुशी में इस दिन को उत्सव की तरह मनाते हैं. अप्रैल के महीने में गर्मी शुरू हो जाती है और सर्दी पूरी तरह से चली जाती है.

मेष संक्रांति- बैसाखी के दिन सुबह से ही गुरुद्वारों में भीड़ लग जाती है. इस दिन विशेष तौर पर लंगर चलाया जाता है. सिख समुदाय आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बैसाखी की बधाई देते हैं और भांगड़ा करते हैं. हर साल बैसाख पर आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है. इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है इसीलिए
बैसाखी का दूसरा नाम मेष संक्रांति भी है.

ये भी पढ़ें-मेष संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य देव दिलाएं सुख, संपत्ति और सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details