फरीदाबाद:बल्लभगढ़ केट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शक्तिमा नाम की ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंदर बुधवार को अंंधजली अवस्था (Dead Body found in Ballabhgarh) में एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लाश को फॉरेंसिक टीम के पास भेजकर मामले की जांच में शुरू कर दी. मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुनीम कानपुर निवासी के रूप में हुई है.
एडिशनल एसएचओ राजकुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह जब पड़ोस में ही काम करने वाले एक चौकीदार ने ट्रांसपोर्ट का दरवाजा खोला तो ट्रांसपोर्ट के अंदर काम करने वाले मुनीम की अधजली लाश मिली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके में पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.