फरीदाबाद: दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक जिम और फिटनेस सेंटर बंद पड़े हैं. अनलॉक-1 के बाद कई इंडस्ट्रीज खुलीं, लेकिन जिम संचालकों को कोई राहत नहीं मिली. जिस कारण जिम संचालकों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जिम संचालक को ऐसे हैं जो अपने जिम या तो बेचने की सोच रहे हैं या फिर बंद करने पर मजबूर हो गए हैं.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे जिम संचालक
कोरोना वायरस के कारण हर आर्थिक सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. लगातार दो महीने तक सभी आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा रहा. इसी बीच फिटनेस सेक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचा. जिम बंद पड़े रहे और जिम संचालकों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ. जिम संचालकों की मानें तो अब उनके पास जिम का किराया भरने तक के पैसे नहीं है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण रेहड़ी वालों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं आ रहे ग्राहक
उन्होंने कहा कि अब बिल्डिंग मालिक के द्वारा उनके ऊपर किराये का दबाव बनाया जा रहा है. जिम संचालकों को अपने कोचों की फीस देनी है. बिजली का बिल भरना है और बच्चों के स्कूल की फीस देनी है, लेकिन जिम बंद होने के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं. जिस वजह से उनको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.