हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु सेवक संघ ने सैनिकों की शहादत पर श्रद्धाजंलि सभा का किया आयोजन - Homage Ceremony

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में सेक्टर-16 के पुलिस चौकी पर गुरु सेवक संघ के सैकड़ों पदाधिकारियों व सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी.

कैंडल मार्च निकालकर श्रृद्धाजंलि देते लोग.

By

Published : Feb 18, 2019, 9:28 PM IST

फरीदाबाद : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में सेक्टर-16 के पुलिस चौकी पर गुरु सेवक संघ के सैकड़ों पदाधिकारियों व सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी.

इस मौके पर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि आतंकवादी घटना में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को देश नहीं भूल पायेगा और जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई ठोस कदम नहीं उठायेंगे. देश का बच्चा- बच्चा बदले की भावना अपने दिलों में लेकर बैठेगा.

कैंडल मार्च निकालकर श्रृद्धाजंलि देते लोग.

उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक चाहे वो सामाजिक, धार्मिक या किसी भी राजनीतिक दल या सरकार के साथ हो शूरवीरों की शहादत का बदला चाहते हैं.

आज भी पुलवामा में जारी जवाबी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए हैं जो बेहद दुखद घटना है. इससे पहले भी हमारे कई जवान आतंकवाद का शिकार हो चुके हैं. इसीलिए सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाकर आतंकवाद का खात्मा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details