फरीदाबादःदेशभर में अनलॉक-3 की शुरुआत हो चुकी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 अगस्त से जिम सेंटर्स खोले जा सकेंगे. कोरोना के चलते 25 मार्च से ही जिम बंद थे. करीब 4 महीने लॉकडाउन में बंद रहने के बाद अब 5 अगस्त से जिम खुलने जा रहे हैं. इसी के साथ जिम संचालकों ने राहत की सांस ली है. जिम खोलने को लेकर संचालकों द्वारा जिम की साफ-सफाई व सैनिटाइजर को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
लॉकडाउन में हुआ लाखों का नुकसान
फरीदाबाद में कुल 800 के करीब छोटे-बड़े जिम हैं. एक छोटे जिम में 50, तो बड़े जिम में 200 के करीब लोग जिम करने आते थे. ऐसे में देश में लगे लॉकडाउन के दौरान जिम संचालकों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. जिम संचालक गौरव ने बताया कि जिम बंद होने के कारण जहां उन्हें इमारत का किराया भी देना पड़ा है तो वहीं ट्रेनर्स को भी 50 प्रतिशत सैलरी देनी पड़ी है.
सैनिटाइजेशन पर ज्यादा जोर
कोच और जिम संचालक लोकेश पराशर ने बताया कि जिम में साफ सफाई का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं कोरोना महामारी के कारण जिम में सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखते हुए जिम में रखी प्रत्येक छोटी और बड़ी एक्सरसाइज मशीनों और दूसरे इंस्ट्रूमेंट को सैनिटाइज किया जा रहा है. जमीन पर गद्दे के नीचे फर्श को भी सैनिटाइजर युक्त पानी से साफ किया जा रहा है.