फरीदाबाद: एक ओर जहां प्रदेश में कई संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं अब गेस्ट टीचरों ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. फरीदाबाद में सैकड़ों गेस्ट टीचरों ने दूसरे कामों में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन (Guest teachers protest in Faridabad) किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. टीचरों ने कहा कि स्कूल में उनकी तैनाती बच्चों को पढ़ाने के लिए की गई है लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा उनकी तैनाती दूसरे कामों के लिए की जा रही है.
जिसके चलते वह बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे है और साथ ही बच्चों की पढ़ाई में काफी नुकसान हो रहा है. टीचरों ने कहा कि विभाग कभी बीएलओ की ड्यूटी लगा देते हैं. तो कभी स्कूलों में रिजल्ट चेक करने में लगा देते हैं. जिसकी वजह से स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की क्लासेस नहीं लग पाती है. गेस्ट टीचरों ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है. सरकार को बच्चों कि भविष्य कि चिंता नहीं है. सरकार को हमारी मांग मान लेनी चाहिए. जिससे सरकार का भी फायदा होगा.