फरीदाबाद:जिले के राजकीय स्कूल में गार्ड की लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. गार्ड की लाश स्कूल में ही मिली है. पुलिस प्रवक्ता सूबेसिंह ने बताया कि मृतक रमेशचंद राजकीय माध्यमिक विद्दालय में रात की ड्यूटी करता था. जब सुबह रमेशचंद मृतक मिला तो लोगों में हड़कंप मच गया.
स्कूल चौकीदार का मिला शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मौत का कारण हार्ट अटैक को मान रही है, बाकी खुलासा पोस्टमॉर्डम की रिपोर्ट के बाद ही होगा.