हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद NIT विधानसभा: सुनिये नेता जी! क्या चाहती है आपकी विधानसभा की जनता? - एनआईटी विधानसभा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम भी निकल चुकी है लोगों का मूड जानने के लिए. ताकी पता चल सके कि हलके के विधायक ने कितना विकास किया है.

सुनिए नेता जी!

By

Published : Jul 28, 2019, 6:11 PM IST

फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सुनिए नेता जी कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत हम जनता से जानेंगे कि उनके विधायक ने पिछले पांच साल में कैसा काम किया है. कार्यक्रम की इस कड़ी में हम फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा पहुंचे और लोगों से जाना विधानसभा का हाल.

देखिये सुनिये नेता जी कार्यक्रम

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा-

  • विधानसभा में कुल 2,37,751 मतदाता हैं
  • विधानसभा में 1,34,497 पुरुष और 1,04,000 महिला मतदाता हैं
  • नाग्रेंद्र भड़ाना रहे हैं फरीदाबाद एनआईटी से विधायक
  • नागेंद्र भड़ाना ने साल 2014 में इनेलो के टिकट पर लड़ा था चुनाव
  • 2019 में नागेंद्र भड़ाना ने बीजेपी का दामन थाम लिया है

विकास की आस में फरीदाबाद NIT की जनता!
ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में लोगों ने बताया कि एक तरफ जहां बीजेपी सरकार पूरे प्रदेश में विकास की बात कर रही है वहीं उनकी कॉलोनियों में विकास की हवा तक नहीं है. लोगों ने कहा कि पिछले पांच सालों में विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. कुछ लोगों का तो ये भी कहना था कि उन्होंने अपने विधायक को देखा तक नहीं है.

गंदगी कब होगी दूर ?
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत की बात करते हैं वहीं फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल परे है. विधायक भले ही इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा हो, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार है. लोगों का कहना है कि कॉलोनियों में ज्यादातर रास्ते कच्चे हैं जिस कारण उनमें हमेशा पानी भरा रहता है. साथ ही लोगों ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण गलियों में गंदा पानी भर जाता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां उनके इलाके में फैल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details