फरीदाबाद:राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से सभी टोल नाकों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके बाद 1 जनवरी 2021 से टोल नाकों पर चलाई जा रही नकद प्राप्ति की लाइन को बंद किया जाना था. अभी सभी टोल नाकों पर केवल एक लाइन ही फास्टैग के बिना नकद राशि से चलाई जा रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आदेश जारी किया था कि 1 जनवरी से टोल नाकों पर ये कैश लाइन को भी बंद कर दिया जाएगा और फास्टैग की लाइन शुरू कर दी जाएगी. साथ ही जिस गाड़ी पर फास्टैग नहीं होगा उससे दोगुना शुल्क वसूला जाएगा, लेकिन टोल नाकों से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी केवल 80 प्रतिशत वाहन चालकों ने ही फास्टैग लिया है. 20 प्रतिशत वाहन अभी बिना फास्टैग ही सड़क पर चल रहे हैं.
ये भी पढे़ं-इजराइली तकनीक से खेती कर 2 लाख प्रति एकड़ तक कमा रहा ये किसान, देखिए
यही वजह है कि कैस लाइन को बंद करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब 15 फरवरी तक का समय वाहन चालकों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से दिया गया है. अभी तक टोल नाकों पर 105 रुपये की नकद पर्ची कट रही है, लेकिन 15 फरवरी के बाद यही 210 रुपये की हो जाएगी.