फरीदाबाद:शनिवार को सेक्टर 28 के मेट्रो स्टेशन से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवती का अपने प्रेमी से झगड़ा हो गया था जिसके बाद नाराज युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनिमत रही की एक पुलिसकर्मी ने एन वक्त पर जाकर लड़की को नीचे कूदने से बचा लिया. वहीं इस दौरान मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाला ट्रैफिक भी रुक गया और लोग वीडियो बनाने लगे.
प्रेमी से झगड़ा हुआ तो मेट्रो स्टेशन से कूदने लगी प्रेमिका, पुलिस की सूझबूझ से ऐसे बची जान - फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन लड़की कूदने का मामला
प्यार में पागल एक युवती ने सेक्टर 28 के मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी से नाराज थी इसलिए ये कदम उठाने जा रही थी. हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया.
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदने की कोशिश कर रही है. इसी बीच एक पुलिसकर्मी उसकी दाय तरफ से आता है और लड़की को पक़ड लेता है. पुलिसकर्मी की सूझबूझ से युवती की जान बच गई. पूछताछ में पता चला है कि युवती और उसका प्रमी एक निजी कंपनी में काम करते हैं. युवती दिल्ली की रहने वाली है और किसी बात पर अपने प्रेमी से नाराज होकर आत्महत्या करने वाली थी.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम की इस नामी कंपनी में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
TAGGED:
Faridabad latest news