हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में युवती से रेप मामला: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश - फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी

फरीदाबाद में युवती के साथ रेप मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद महिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

girl raped in faridabad
girl raped in faridabad

By

Published : May 4, 2023, 8:02 PM IST

फरीदाबाद में युवती से रेप मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया और उनकी टीम ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गुलशन है. फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 22 साल है. वो पेट्रोल पंप पर काम करता है. उन्होंने बताया कि 3 मई को पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत दी थी.

जिसमें उसने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का दौर बढ़ने लगा. एक दिन युवक ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया. आरोपी ने बताया कि उसका जन्मदिन है. युवक के जन्मदिन पर युवती उससे मिलने गई. इसके बाद आरोपी युवती को होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान : टायर फटने से अनियंत्रित ट्रैलर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

इसके बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उसे एक नंबर मार्केट स्थित होटल में ले गया था. जहां पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रेप का आरोपी पेट्रोल पंप पर काम करता है. इसी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details