हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथ की नसें काटकर बच्ची की हत्या करने का मामला: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फरीदाबाद में बच्ची की हत्या

फरीदाबाद में बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बिजेंद्र है. जिसकी उम्र 30 साल है. वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

girl child murdered in faridabad
girl child murdered in faridabad

By

Published : Jun 7, 2023, 6:49 PM IST

फरीदाबाद में बच्ची की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 10 घंटे के अंदर आरोपी बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बिजेंद्र है. जिसकी उम्र 30 साल है. वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. फिलहाल वो फरीदाबाद में डीएलएफ एरिया की एक फैक्ट्री में काम करता था. वो फरीदाबाद में ही किराए के मकान में रह रहा था. बिजेंद्र शादीशुदा है.

उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ कोलकाता में रहती है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कोलकाता में भागने की फिराक में था. उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आरोपी सराय एरिया में बदनियत से बच्ची को अपने घर ले गया. जब बच्ची चिल्लाने लगी तो उसे चुप करने के लिए आरोपी ने बच्ची के हाथों की नसें काट दी थी. जिससे बच्ची बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने बच्ची को लोहे के बॉक्स में डाला और उस बॉक्स को बेड में छिपा दिया, ताकि किसी को भनक ना लगे.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक पुलिस को मिली शिकायत में परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर के समय सराय में रहने वाली 8 साल की बच्ची लापता हो गई थी. जिसे उसके परिजन लगातार तलाश कर रहे थे. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने बच्ची को बिजेंद्र के साथ देखा था. वो बिजेंद्र के मकान में गई थी. जब बच्ची के परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें उसके मकान में खून दिखाई दिया. जब परिजनों ने चेक किया तो बेड में लोहे का एक बॉक्स मिला. जिसमें उनकी बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 13 साल की लड़की को गुमराह कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर ले गया था दिल्ली

बच्ची के हाथों की नस काटी हुई थी. इस दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस की टीम ने आरोपी बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं बच्चे के परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details