फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में बनी गौशाला के लिए गोबर और गोमूत्र आर्थिक आय का जरिया बन गया है. दरअसल ऊंचा गांव में बनी ये गौशाला गोबर और गोमूत्र से व्यावसायिक सामान तैयार कर रही है. जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं. गौशाला में गोबर और गोमूत्र से अगरबत्तियां (candles of cow dung), साबुन, दीये, हवन के उपले, लकड़ी के आकार वाले उपले सहित कई सामान तैयार किए जा रहे हैं. जिससे गौशाला को भी काफी हद तक आर्थिक मदद मिल रही है.
गौशाला में गायों के डॉक्टर सत्यवान शर्मा ने बताया कि कोरोना के समय में गौशाला के सामने आर्थिक संकट आ गया था और आर्थिक संकट से निकलने के लिए गौशाला संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में गौशाला संचालकों ने गौशाला से निकलने वाले गोबर और गोमूत्र को ही आर्थिक आय का जरिया बनाने की तरफ कदम बढ़ाया. उन्होंने गायों के गोबर और गोमूत्र से इन व्यवसाययिक सामानों (Cow dung product) को तैयार किया.
ये भी पढ़ें-22 साल की उम्र में इस लड़की पर टूटा दुखों का पहाड़, ऑटो चलाकर भर रही परिवार का पेट
हालांकि शुरुआत में जब इन सामानों को तैयार किया गया तो सामानों की इतनी मांग नहीं थी, लेकिन अब इनकी मांग काफी बढ़ गई है इनको लेने के लिए दूरदराज से लोग गौशाला पहुंचते हैं ऐसे में अब जल्द ही इन सामानों का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. बता दें कि गौशाला को मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है. यहां करीब 700 गायें हैं और रोजाना 2 क्विंटल से ज्यादा गोबर निकलता है. लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए और सुविधा के लिए गाय के गोबर से लकड़ी के आकार के गोकाष्ट बनाए जा रहे हैं. इससे दाह संस्कार आदि में सुविधा हो रही है.