हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरी कर गोवंश ले जाते दो गौ तस्करों गिरफ्तार, गौरक्षकों ने किया पुलिस के हवाले - Haryana Latest News

बल्लवगढ़ में गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला बल्लवगढ़ के मोहना रोड पर मछगर गांव से सामने आया है. जहां बल्लभगढ़ शहर से चोरी करके तस्करी (Gau Rakshaks caught two smugglers in Ballavgarh) के लिए मेवात जिले में लेकर जा रहे दो गौ तस्करों को गौरक्षकों टीम ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बल्लवगढ़ में गौ तस्कर गिरफ्तार
Gau Rakshaks caught two smugglers in Ballavgarh

By

Published : Feb 3, 2022, 10:35 PM IST

बल्लवगढ़: जिले में गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर मछगर गांव से सामने आया है. जहां बल्लभगढ़ शहर से चोरी करके तस्करी के लिए मेवात जिले में लेकर जा रहे दो गौ तस्करों को (Gau Rakshaks caught two smugglers in Ballavgarh) गौरक्षकों टीम ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

गुरुवार को बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर मछगर गांव के पास गौरक्ष टीम ने दो गौ तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया किए गए है. दोनों तस्करों बल्लभगढ़ शहर के रहने वाले है. वहीं गौरक्षकों ने इनका पीछा करते हुए दो छोटा हाथी में बांधकर रखे हुए बछड़े और दो गाय बरामद किए. गौरक्षा युवा वाहिनी के अध्यक्ष अशोक बाबा बताया की तो यह दोनों पिछले 6 महीने से गोवंश को चोरी करके मेवात में बेचकर आते थे. आज उन्हें सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ शहर से गोवंश चोरी करके मोहना रोड के रास्ते ले जाए रहे है.

ये भी पढें-नूंहः पुन्हाना पुलिस ने गौ तस्करों से 10 गौवंशों को छुड़ाया

इनका पीछा करते हुए इन तस्करों को मछगर गांव के पास पकड़. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने खुद कबूला है कि वे लोग गायों को चोरी करके मेवात में बेच कर आते थे. वहीं थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि तो दोनों आरोपी बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी और मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी काफी लम्बे समय से गौ तस्करी कर रहे है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details