फरीदाबाद : फरीदाबाद शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index Faridabad) लगातार चार सौ से ऊपर बढ़त बनाए हुए हैं जो कि खतरे के स्तर से कहीं ज्यादा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी खुले में कूड़ा जलाया (GARBAGE BURNING IN THE OPEN) जा रहा है.हवा को प्रदूषित करने में सबसे बड़ा रोल खुले में जलाए जाने वाले कूड़े का होता है. क्योंकि इस कूड़े में कई प्रकार के केमिकलो से बने सामानों को भी जला दिया जाता है. ऐसे में जलने वाले कूड़े से हवा तेजी के साथ प्रदूषित हो रही है.
फरीदाबाद प्रशासन भले ही प्रदूषण को कम करने के लाख दावे कर रहा हो लेकिन फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को भी 400 से ऊपर दिखाई दिया. ऐसे में शुरू से ही यह खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है नगर निगम के द्वारा खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगाई हुई है लेकिन उसके बाद भी सरकारी जमीन पर कूड़े को जलाया जा रहा है.