फरीदाबाद: दिल्ली पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर फेसबुक से ठगी का मामला सामने आया है.थाना आदर्श नगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने वाले आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.आरोपी की पहचान सूरज निवासी जो कि चंपारण बिहार का रहने वाला है.
बता दें कि दीपक ने दिनांक 17.07.2019 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी .उसने पुलिस को बताया कि वह शामली यू.पी का रहने वाला है हाल ही में आदर्श नगर बल्लबगढ में अपने बहनोई के घर पढने के लिए पिछले 1 साल 6 महिने से रह रहा था. उसी दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर सूरज नाम के एक लडके से हुई . जिसने दोस्ती के बहाने से दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख 50 हजार रूपये आनलाईन खाते में डलवा लिए और मेरे व्हाटसएप नंबर पर फर्जी एडमिट कार्ड भेज कर विश्वास दिलाया की नौकरी पक्की है.