हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

आजकल के आधुनिक दौर में लोग मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड पर अधिक निर्भर हो रहे हैं. वहीं, क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्या का समाधान लोग जल्द से जल्द घर बैठे और ऑनलाइन माध्यम से कराना चाहते हैं. इसी चाहत में लोग इन दिनों साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. साइबर पुलिस टीम ने गुरुग्राम सेक्टर- 18 से फर्जी कॉल सेंटर चलाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (cyber crime in faridabad)

cyber crime in faridabad
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी

By

Published : Jul 9, 2023, 5:12 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा केफरीदाबाद में आए दिन साइबर अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और अपडेट करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर पुलिस टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साइबर फ्रॉड करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एनसीआर में अब तक करीब 200 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पुलिस ने 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, 13 साल से चल रहे थे फरार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दिल्ली में नौकरी करने के दौरान एक दूसरे से मिले थे. आरोपियों ने ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले ज्ञान प्रकाश के साथ 28 जून को DBS BANK क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और अपडेट करने के नाम पर 25,914 रुपये की ठगी की थी. पीड़ित ज्ञान प्रकाश ने इसकी शिकायत साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज कराई थी. साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. साइबर पुलिस टीम ने गुरुवार, 6 जुलाई को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गुरुग्राम सेक्टर- 18 से फर्जी कॉल सेंटर चलाते हुए 6 आरोपियों को काबू किया. साइबर पुलिस टीम ने शुक्रवार, 7 जुलाई को आरोपियों में कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि, आरोपी शुभम, विकास, अजय और अभिषेक स्कूल, कॉलेज समय से एक दूसरे को जानते हैं. आरोपी रोहित और मनीष ने इन आरोपियों के साथ दिल्ली में कॉल सेंटर में काम किया था. आरोपी विकास और अभिषेक कॉल करके लोगों अपने जाल में फंसाते थे. आरोपी अजय का पैसे निकालने का काम था. आरोपी शुभम सुपरवाइजर और डाटा उपलब्ध करने का काम करता है. आरोपी रोहित टीम लीडर काम करता है. आरोपी मनीष मॉनिटरिंग का काम करता है.

ये भी पढ़ें:Rape Case in Faridabad: 2 बार शादी तुड़वाकर महिला से 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म, अब पहुंचा जेल

एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों में शुभम, विकास, रोहित कुमार, मनीष, अभिषेक और अजय का नाम शामिल है. आरोपी शुभम, विकास और अभिषेक झारखंड के जमशेदपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपी रोहित उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है. आरोपी मनीष बिहार के सहरसा जिले का और आरोपी अजय झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है.

वारदात का मुख्य आरोपी मनीष है. आरोपी शुभम, मनीष, अजय वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहे हैं. आरोपी विकास आरोपी अभिषेक फरीदाबाद में और आरोपी रोहित दिल्ली का रहने वाला है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान 60 मोबाइल फोन, 52 सिम, 16 चेक बुक, 6 पास बुक, 18 डेबिट कार्ड के साथ 17,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों द्वारा प्रयोग में किए गए खातों से करीब 200 वारदातों में 60-70 लाख का लेन देन है. अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें. ताकि, लापरवाही की वजह से या साइबर ठगों की चालाकी की वजह से हुए वित्तीय नुकसान को रोका जा सके. - सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details