हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में धोखाधड़ी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार की ठगी को दिया था अंजाम - Faridabad News Update

फरीदाबाद पुलिस ने 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को (fraud accused arrested in Faridabad) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 50 हजार रुपए और मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

Fraud in Faridabad two fraud accused arrested in Faridabad Crime News
फरीदाबाद में धोखाधड़ी के 2 आरोपी गिरफ्तार, UPI के जरिए रुपए ट्रांसफर करने का दिया था झांसा

By

Published : Mar 2, 2023, 6:23 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 50 हजार रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों ने UPI के माध्यम से फ्रॉड किया था. डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव फरीदाबाद के प्रभारी जगबीर की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रणजीत और मंगत सिंह का नाम शामिल है. दोनों आरोपी बल्लबगढ़ के गांव रायपुर कलां के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच पुलिस टीम फरीदाबाद ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें 27 फरवरी को थाना तिगांव के एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:भिवानी में बंदूक की नोंक पर सर्राफा व्यापारी से लूट, 3 लाख रुपए और पौने 3 किलो चांदी लूटकर बदमाश फरार

आरोपी मंगत सिंह ने शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार से 1 फरवरी को 50 हजार रुपए नगद लिए थे. आरोपी मंगत ने 50 हजार रुपए 01 फरवरी की शाम को ही मोबाइल फोन नम्बर पर UPI के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए थे. इस संबंध में मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त हुआ था. जब शिकायकर्ता 13 फरवरी को अपने बैंक खाते से पैसे निकालने गया, तो बैंक से उसे पता चला की 50 रुपए का फ्रॉड ट्रांजेक्शन आने के कारण 50 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन बंद कर दी गई है.

पढ़ें:करनाल जिला सचिवालय में बने ई दिशा केंद्र में 25 लाख की चोरी, डीवीआर भी ले गए चोर

शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने फरीदाबाद में धोखाधड़ी के आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से 50 हजार रुपए नगद व वारदात में प्रयोग करने वाली POS मशीन व 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details