फरीदाबाद:सोमवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध देसी कट्टा और 2 जिंदा रौंद बरामद किए गए हैं. वहीं, आरोपियों के कब्जे से ठगी किए गए 13 लाख 78 हजार रुपये समेत 28 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है. वारदातों में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पुलिस जल्द पहुंचने की फिराक में है.
साइबर फ्रॉड के मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्दर के नेतृत्व में साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश और हरिराम का नाम शामिल है. दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव काहारिका के रहने वाले हैं.
क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से डिलाइट गार्डन के सामने सेक्टर 21 वाले रोड के पास से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है. आरोपी लोकेश की तलाशी करने पर पुलिस को आरोपी से देसी कट्टा 315 बोर, 17 एटीएम कार्ड और 13 लाख नगद और आरोपी हरीराम से 78,000 रुपए इसके अलावा 11 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.