फरीदाबाद:हरियाणा में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से इन अपराधियों को जनता से लूट ना करने दी जाए. लेकिन आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर अपराधी साइबर अपराध करने में सफल हो ही जाते हैं. फरीदाबाद में 91 साल की बुर्जुग महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया था. जहां बुजुर्ग से 80.43 लाख रुपये ठगे गए हैं. लेकिन अब ठगी करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है.
जी हां, पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से फ्रॉड करता था. फिर पैसे वापस निकलवाने के नाम पर दोबारा पैसे वसूलता था. इतना ही नहीं लोगों का विश्वास जीतने के लिए ये आरोपी आरबीआई, इनकम टैक्स और बैंक के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. ताकि लोग आसानी से उस पर भरोसा कर ले.
फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल इंस्पेक्टर सतीश व उसकी टीम ने ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी पूजा ने जानकारी दी की वारदात में शामिल हनी, अंकित, सुमंत, अजय और अमित को गिरफ्तार किया गया है.