फरीदाबाद:हरियाणा की धाकड़ बेटियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. 4 से 9 जून तक भोपाल में नेशनल स्कूल गेम्स में फरीदाबाद की खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. फरीदाबाद की कशिश मेहता ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है, तो सैनिक स्कूल की छात्रा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में ममता ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया है. जबकि पायल जाखड़ ने 75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया.
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने 5 जून से 9 जून तक तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में तीन पदक हासिल किए. कशिश मेहता ने 48 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. सेक्टर 11 की रहने वाली कशिश मेहता ने अभी डीएवी एनटीपीसी स्कूल से बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है.
भोपाल में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता कशिश मेहता कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी है. कशिश ने बेंगलुरु जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. दिल्ली में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक, सीबीएसई नॉर्थ जोन में स्वर्ण पदक, इसी साल हुई डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है. इसके अलावा तीन बार हरियाणा स्टेट चैंपियन रह चुकी है.
ये भी पढ़ें:इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स: अंकिता ने जूडो में जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत
भोपाल में आयोजित नेशनल स्कूली खेलों में फरीदाबाद सैनिक स्कूल की धाकड़ खिलाड़ी डिंपल ने 48 किलो भार वर्ग में नेशनल स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. डिंपल शनिवार को फरीदाबाद वापस आई, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, विजेता छात्रा डिंपल ने कहा कि वह अब और कड़ी मेहनत करेंगी. उनका सपना है कि वो इंटरनेशनल स्तर पर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत सके.
डिंपल ने बताया कि उसने 66वीं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन में 48 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. डिंपल ने कहा कि स्कूल प्रशासन और परिजनों ने उसका स्वागत बहुत अच्छे तरीके से किया है, मैं उसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं. उसका कहना है कि वह अब कड़ी मेहनत करेगी और उसका सपना है कि वह इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल करे.
ये भी पढ़ें:भिवानी की पूजा एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में लगाएगी दांव, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर हुआ स्वागत
इस अवसर पर सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल रेनू आर्या ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. पूरे भारतवर्ष में हमारी बेटी डिंपल ने सैनिक स्कूल का नाम रोशन किया है. हमें इससे ज्यादा उम्मीद थी. क्योंकि बेटी बहुत होनहार है. लेकिन आगे इसे मौका मिलेगा, तो ये जरूर गोल्ड मेडल जीतेगी. डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं बॉक्सिंग कोच उमाशंकर शर्मा ने बताया कि भोपाल में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में छात्रा डिंपल बॉक्सिंग में ब्रांच मेडल जीतकर आई है. जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. जिसके लिए वह उसे शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि वो बेटी के साथ ही गए थे.
वहीं, भोपाल स्कूल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक हासिल करने वाली ममता ने इसी साल डीएवी एनटीपीसी स्कूल से बारहवीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं. ममता के पिता हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं. ममता ने 66 से 69 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. इससे पहले ममता ने डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक भी जीता है. खेलो हरियाणा गेम्स में रजत पदक वह हरियाणा स्टेट में भी कई मेडल जीते हैं. इनके कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ. राजीव गोदारा ने बताया की तीनों बॉक्सर कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद की तनीषा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, सोनीपत की आरजू को हराया