फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शनिवार को पुलिस ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चारों ही आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इन सटोरियों की जानकारी मिली थी. पुलिस ने रेड करते हुे चारों सटोरियों को आईपीएल मैच का सट्टा खिलवाते हुए पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत, मनोज, रितेश उर्फ साहिल तथा सुनील उर्फ लड्डू का नाम शामिल है. चारों आरोपी फरीदाबाद के एरिया से रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 19 स्थित एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपी आईपीएल मैच में सट्टा खेलते पाए गए.
आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने वाले 10 मोबाइल की एक मशीन, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप व 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को ओल्ड थाना लाया गया और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए जल्दी अमीर बनने के चक्कर में सट्टा खिलाई का काम करते हैं.