फरीदाबाद:हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार को निकिता के परिजनों से मुलाकात की. वो बल्लभगढ़ निकिता के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. रामबिलास शर्मा ने कहा कि लव जिहाद के मामले एक तरह का आतंकवाद हैं. इसके खिलाफ जल्द से जल्द करवाई होनी अनिवार्य है.
महिला आयोग की वाइस चेयरमैन प्रीति भारद्वाज ने नम आंखों से निकिता के घर उनके परिवारजनों का दुख बांटने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्ची हमारी गई है उसी वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उसे इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. साथ ही साथ उन्होने ये भी कहा कि निकिता मर्डर केस को फास्ट ट्रैक में पहुंचने का प्रयास गृह मंत्री द्वारा जारी है.
रामबिलास शर्मा ने की निकिता के परिजनों से मुलाकात, देखें वीडियो बता दें, इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी निकिता के घर पहुंचे. शाम होते-होते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल भी उनके घर पहुंचे. कुमारी सैलजा को तो विरोध का भी सामना करना पड़ा. निकिता के घर के पास मौजूद लोगों ने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के निष्कासन की मांग की.
ये भी पढे़ं-निकिता हत्याकांड: आरोपी रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देती है, लेकिन आज हमारे हरियाणा में बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बल्लमगढ़ में दिन दहाड़े हमारी बेटी निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर पानीपत में एक बहन पर तेजाब डाल दिया गया. इससे साबित होता है की प्रदेश में महा जंगलराज का माहौल है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है. कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और जनता में डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बदमाशों में कानून व्यव्स्था का जरा सा भी डर नहीं है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि बीते सोमवार (26 अक्टूबर) को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.