फरीदाबाद:जिले के त्रिखा कॉलोनी में आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम और फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक दुकान (CM Flying Raid in Faridabad) छापेमारी की. इस दौरान संयुक्त टीम ने मौके से रसोई गैस के सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग और रिफ्लिंग करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा. छापेमारी के बाद संयुक्त टीम ने मौके पर फरीदाबाद पुलिस को मौके पर बुलाया.
फूड सप्लाई विभाग की लिखित शिकायत पर शहर थाना बल्लभगढ़ ने आरोपी को गिरफ्तार किया. सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी में अवैध तरीके से बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जा रही है. जिसके बाद आरोपी को पकडने के लिए टीम गठित की गई. सीएम फ्लाइंग की टीम ने फूड सप्लाई विभाग के टीम ने संयुक्त कार्रवाई दुकान छापेमारी की.