हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाशों को शराब पीने से मना किया तो पिता पुत्र पर बरसाई गोलियां, दोनों की हालत गंभीर - गढ़खेड़ा गांव बल्लभगढ़

फरीदाबाद में पिता पुत्र पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुरानी रंजिश का ये पूरा मामला बताया जा रहा है.

Firing on father son in Faridabad
फरीदाबाद में पिता पुत्र पर फायरिंग

By

Published : Feb 16, 2023, 6:54 PM IST

बदमाशों को शराब पीने से मना किया तो पिता पुत्र पर बरसाई गोलियां, दोनों की हालत गंभीर

फरीदाबाद: पैदल अपने गांव जा रहे पिता पुत्र को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही दोनों अचेत हो गए. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के दयालपुर गांव बल्लभगढ़ की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक गोली बेटे को लगी है जबकि दो गोली उसके पिता को लगी है. दोनों को सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की माने तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है.

बल्लभगढ़ थाना सदर पुलिस के मुताबिक गढ़खेड़ा गांव बल्लभगढ़ के रहने वाले 45 साल के राजवीर अपने 18 साल के बेटे विनीत के साथ गुरुवार सुबह किसी काम से बल्लभगढ़ गए हुए थे. वहां से वह दोपहर को दयालपुर गांव बल्लभगढ़ आ गए. दयालपुर गांव से दोनों करीब 12 बजे वापस अपने घर के लिए पैदल जा रहे थे. इस दौरान राजवीर ने अपने भतीजे गौरव को फोन कर बाइक लेकर उन्हें ले जाने के लिए बुलाया था.

जब गौरव अपने चाचा राजवीर के पास पहुंचा, तभी उसके पास एक कार आकर रुक गई. कार सवार बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही पिता-पुत्र पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें विनीत को एक गोली लगी और राजवीर को दो गोली लग गई. गौरव का कहना है कि हमलावरों ने इस वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया है. गौरव ने बताया कि बुधवार रात को उनके घर के पास कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. राजवीर के मना करने पर वे बदमाश नाराज हो गए और देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गए.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: टैंकर में मिली चालक की लाश, लूट के लिए गला घोंटकर हत्या का अंदेशा

आरोप है कि गोली चलाने वालों में वही कार सवार युवक शामिल थे. गोली लगने से घायल हुए पिता-पुत्र को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह की माने तो इस मामले की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का मुआयना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details