फरीदाबाद:हरियाणा में दो अलग-अलग गांव में फायरिंग की वारदात सामने आई है. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में सीआईए की दो टीमें जांच कर रही है. पुलिस की ओर से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. वारदात में घायल हुए लोगों का इलाज बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अब AI बना साइबर ठगों का नया हथियार, पैसे के लिए किसी अपने का आए फोन तो रहें सतर्क, जल्दबाजी पड़ सकती है भारी
दरअसल, पहली घटना फरीदाबाद के गांव नरहवाली की बताई है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते 18 साल के युवक पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की गई. गनीमत रही कि गोली युवक के पेट को छूकर निकल गई और युवक बच गया. हालांकि इस दौरान युवक को हल्की चोट लगी है. वहीं, आरोपियों ने युवक की मां के सिर पर हमला कर दिया. जिसके चलते बुजुर्ग महिला घायल हो गई. उसका इलाज भी बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में जारी है.
घायल युवक के पिता राजकुमार ने बताया कि हमला करने वाले अपराधी किस्म के लोग हैं. जो आए दिन ऐसे ही उपद्रव मचाते हैं. पहले भी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बावजूद इसके पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामने करना पड़ता है और अपराधियों की गुंडागर्दी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
दूसरी घटना फरीदाबाद के गांव फतेहपुर से सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां पर भी आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने मुकेश नामक युवक पर फायरिंग कर दी. पीड़ित युवक 2 महीने बाद अपने घर आया था. मुकेश को जब पता चला कि कुछ लोग फायरिंग करते हुए उसकी तरफ आगे बढ़ रहे हैं, तो उसने तुरंत आरोपियों के हाथ से गन पकड़ ली. पीड़ित मुकेश ने बंदूक की नोंक को जमीन की तरफ झुका दिया. जिसके चलते मुकेश की जान तो बच गई, लेकिन गोली के छर्रे उसके पांव में लग गए. जिसकी वजह से मुकेश घायल हो गया. घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.
पीड़ित मुकेश ने बताया कि आरोपी उसी के गांव के रहने वाले हैं. आसपी रंजिश के चलते पहले भी उसके भतीजे पर हमला हो चुका है. जिसकी शिकायत भी पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए उनके हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि पुलिस अब कार्रवाई करने का दावा जरुर कर रही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप
फरीदाबाद के फतेहपुर गांव और नरहवाली गांव में एक ही दिन में फायरिंग की वारदात को लेकर एसीपी तिगांव राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची. अलग-अलग जगहों पर हुई वारदात के एविडेंस पुलिस ने जुटा लिए हैं. मामले में सीआईए की दो टीमें जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों वारदात के पीड़ितों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती और बार-बार ऐसी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: पुलिस और कथित गांजा तस्कर के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला