हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी, आढ़ती और दो किसान घायल - किसान और आढ़तियों पर फायरिंग बल्लभगढ़

फरीदाबाद की सब्जी मंडी में सोमवार सुबह पुरानी संजिश की वजह से चार-पांच युवकों ने आढ़ती पर फायरिंग की. इस दौरान दो किसान और आढ़ती गंभीर रूप से घायल हो गए.

Firing farmers Ballabhgarh vegetable market
Firing farmers Ballabhgarh vegetable market

By

Published : Apr 5, 2021, 12:00 PM IST

फरीदाबाद: पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में आढ़ती और किसान सहित तीन लोगों पर गोली चलाई. इस घटना में दो किसान और एक आढ़ती घायल हो गए. गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आढ़ती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है.

हेम सिंह नाम के आढ़ति दुकान पर बैठकर कार रह रहा था. तभी सुबह चार से पांच बदमाश इसकी दुकान पर आए और सरेआम गोलियां मारकर फरार हो गए. इसी दौरान अपनी फसल बेचने आया किसान और एक पल्लेदार भी गोली लगने से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- पलवल में दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाया सामान और कैश

घायल हेम सिंह की माने तो उनकी जमीन को लेकर पहले भी हत्या का मामला कोर्ट में चला हुआ है. इसी के चलते आज उन पर यह हमला हुआ है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हमले में 3 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने एमएलआर भी काट दी है और पुलिस को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details