हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: निजी स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों की मौत, समय से नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड - faridabad news

शनिवार सुबह फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में स्थित एक निजी स्कूल में भयानक आग लग गई. आग में दो बच्चों सहित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

निजी स्कूल में लगी भयानक आग

By

Published : Jun 8, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 6:31 PM IST

फरीदाबाद: गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर के भीषण अग्निकांड को देश अभी भूल भी नहीं पाया है कि शनिवार को एक और घटना सामने आ गई. ये घटना फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की है,जहां एक निजी स्कूल में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आस पास के लोगों में भगदड़ मच गई. कुछ ही देर में आग पड़ोस की एक कपड़े की दुकान तक पहुंच गई और दुकान जल कर खाक हो गई.

आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तो सही,लेकिन रास्ते छोटे होने के कारण उन्हें ज्यादा समय लग गया. आग से स्कूल परिसर में दो बच्चों सहित एक महिला की मौत की खबर है.

निजी स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों की मौत

फिलहाल आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू तो पा लिया, लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि सूरत अग्निकांड के बाद भी प्रशासन अग्निशमन सुरक्षा के लिये सतर्क क्यों नहीं हुआ है. आखिर क्यों आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अगर स्कूल में पर्याप्त सुरक्षा इंतजामात होते तो इस आग से बचा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Last Updated : Jun 8, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details