फरीदाबाद:जिले के वजीरपुर में देर रात एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई. जिसे कड़ी मश्शक्त के बाद काबू पाया जा सका. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक देर रात स्थानीय लोगों ने फर्नीचर फैक्ट्री से धुंआ निकलता देखा. जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर एक दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची. जिसके एक- दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से फैक्ट्री में रखा लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया.