फरीदाबाद: जिले में खेड़ी पुल के पास देर रात आग का तांडव देखने को मिला. सब्जी मंडी में रात करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे करीब 300 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. भयानक आग ने सभी सामान जलाकर राख कर दिया. फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.
आग की लपटों को देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मंडी में सब्जी विक्रेता और कपड़े की कई दुकानें थी जों आग की भेंट चढ़ गई. इस अग्निकांड में दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है. लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से इसी जगह पर दुकान लगाया करते थे लेकिन इस तरह का हादसा कभी नहीं हुआ.
आग में दुकानें जलकर राख हो गईं. आग की खबर पाकर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि हमारे पास मंडी में आग लगने की कॉल आई थी. जिसकी सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो भयंकर आग लगी थी. जिसके बाद दमकल विभाग को तुरंत फोन करके बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल आग कैसे लगी, अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस आग में मंडी की सभी दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं.
आग देर रात करीब 2.30 बजे लगी. मंडी में आग लगने की सूचना पाकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी खेड़ी पुल के पास पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आग से प्रभावित लोग गरीब परिवारों से आते हैं. पूर्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जिला उपायुक्त से मिलकर उनकी मदद करवाने की पूरी कोशिश की जायेगी. फिलहाल गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर के फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका