फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है. देर रात करीब 2 बजे बल्लभगढ़ स्थित गुप्ता होटल के पास फल बाजार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते वहां रखी फल बेचने वालों की 10 से ज्यादा रेहड़ियां जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. फरीदाबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार अलसुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया. फरीदाबाद फल बाजार में आग कैसे लगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन आगजनी की घटना से फल बेचने वालों को भारी नुकसान हुआ है.
फल मंडी में 10 से ज्यादा रेहड़ियां जलकर खाक हो गई पढ़ें:फरीदाबाद की मंडी में देर रात लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा दुकानें जलकर राख
दुकानदार हरिओम ने बताया कि रात को उनके पास फोन आया था कि आपकी रेहड़ियों में आग लग गई है, जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि रेहड़ियां जलकर खाक हो गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी थी. फल बाजार में बिजली का कनेक्शन नहीं है, ऐसे में आगजनी की घटना की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकती है. ऐसे में आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है, दुकानदार इसके पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं कर रहे हैं. दुकानदारों ने सरकार से उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
पढ़ें :फरीदाबाद मंडी में आग लगने का मामला: मुआवजे की मांग को लेकर डीसी से मिले पीड़ित दुकानदार
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हमारे पास देर रात को फरीदाबाद में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है. 2 दिन पहले ही खेड़ी पुल सब्जी मंडी में भयंकर आग लग गई थी, जिसमें 300 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई थी. यहां दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. वहीं अब बीती देर रात फरीदाबाद फल मंडी में आग लगने से यहां भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.