हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में बेकरी की दुकान में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो - बल्लभगढ़ पंजाबी धर्मशाला

बल्लभगढ़ पंजाबी धर्मशाला के सामने एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गई.

fire in bakery shop in ballabhgarh
fire in bakery shop in ballabhgarh

By

Published : Jan 19, 2023, 2:33 PM IST

बल्लभगढ़ में बेकरी की दुकान में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो

बल्लभगढ़: बुधवार की रात बल्लभगढ़ पंजाबी धर्मशाला के सामने एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. बेकरी में लगी आग से अन्य आसपास की दुकानों को भी खतरा बन गया था.

समय रहते ही आग को बुढा दिया गया. गनीमत रही कि इस आगजनी से किसी की जान को खतरा नहीं हुआ. दुकान मालिक ने बताया कि बल्लभगढ़ की पंजाबी धर्मशाला के सामने उसकी बेकरी की दुकान है. जय गुरुजी बेकरी के नाम से उनकी दुकान है. दुकान मालिक संदीप गोयल ने बताया कि बीती रात वो दुकान बंद करके घर गए थे. रात 12 बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली की उनकी दुकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम के आवास के घेराव की कोशिश, पुलिसकर्मियों से हुई धक्का मुक्की

उन्होंने देखा कि आग की लपटों से दुकान धू धू कर जल रही थी. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान जलकर स्वाहा हो चुकी थी. दुकान मालिक ने बताया कि ये आग शायद शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. दुकानदार मालिक और आसपास के दुकानदारों ने अब प्रशासन ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details