हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: गोवा एक्सप्रेस के AC कोच की बैटरी में लगी आग, बड़ा हादसा टला - fire

ट्रेन रुकते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई. करीब 1 घंटे तक अप मेन लाइन बाधित रही. राजधानी सहित तीन ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया.

फरीदाबाद: गोवा एक्सप्रेस के AC कोच की बैटरी में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

By

Published : Jun 29, 2019, 7:39 PM IST

फरीदाबाद: गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच की बैटरी में आग लगने से हड़कंप मच गया. ये ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलकर कर्नाकट के हुबली जा रही थी. एसी में आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में ट्रेन को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है कारण
सूचना आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. बैटरी में शॉर्ट सर्किट होना आग लगने की वजह बताया जा रहा है.

गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच की बैटरी में लगी आग

यात्रियों में मची भगदड़
ट्रेन रुकते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई. करीब 1 घंटे तक अप मेन लाइन बाधित रही. राजधानी सहित तीन ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया. वही जिस कोच में आग लगी थी उस कोच के यात्रियों को एतिहातन दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना किया गया.

ऐसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक 12780 गोवा एक्सप्रेस शनिवार को करीब 3.34 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन लाइन से पास हो रही थी. इससे पहले की ट्रेन स्टेशन को पार कर पाती, किसी ने चैनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. चैनपुलिंग करने वाले कोच अटेंडेंट ने जानकारी दी कि कोच के निचले हिस्से से धुंआ निकल रहा है. आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details