फरीदाबाद: बढ़ती गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. इसी को देखते हुए हरियाणा में फायर ब्रिगेड भी अपनी तैयारी पुख्ता कर रहा है. आगजनी के मामलों में कैसे त्वरित काम किया जाये इसको लेकर तैयारियों की मॉकड्रिल की जा रही है. मॉकड्रिल के साथ ही आग लगने की स्थिति में बचाव के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
इसी के तहत फरीदाबाद सिविल हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. मॉकड्रिल में लोगों को ये बताया गया कि आग लगने की घटनाएं कितने प्रकार की हो सकती हैं और उससे कैसे बचाव किया जाए. फायर डिपार्टमेंट से बीआर भारद्वाज ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कहीं पर आग लग जाए तो घबरायें नहीं धैर्य से काम लें. अगर बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो जाए तो सबसे पहले मेन लाइन के स्विच को ऑफ कर देना चाहिए और शार्ट सर्किट वाली आग पर पानी नहीं फेंकें क्योंकि उससे करंट लगने का डर रहता है.
सबसे पहले जिस जगह पर आग लगी है वहां के सामान को हटाएं. तुरंत डायल 112 को कॉल करके सूचना दें. फायर ब्रिगेड को भी इसकी तुरंत जानकारी दें. आग पर किसी भी प्रकार का कोई भी तरल पदार्थ ना फेंकें, जिससे आग के और तेजी से फैलने का खतरा हो. अगर आग किसी ऑफिस या बिल्डिंग में लग जाती है तो वहां पर फायर सिलेंडर से आग को बुझाने की कोशिश करें. अगर आग ज्यादा तेज है तो तुरंत उस जगह को खाली कर देना चाहिए.
इंस्पेक्टर बीआर भारद्वाज ने लोगों को यह भी समझाया की आग 5 प्रकार से लग सकती है. सभी को बुझाने का तरीका भी अलग-अलग रहता है. जहां कहीं हमें सूचना मिलती है हमारी टीम मौके पर पहुंचती है. आग पर काबू करती है. हमारी कोशिश रहती है कि जहां भी आग लगती है सबसे पहले हम वहां फंसे हुए लोगों को बाहर निकालते हैं. इन दिनों हरियाणा में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. पिछले साल गर्मी के सीजन में कई मामले आग लगने के सामने आये थे. फायर विभाग का कहना है कि वो आगजनी की किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद