फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आईएमटी क्षेत्र की मैराथन मोटर्स कंपनी में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया की, कंपनी में रखा हुआ सारा सामानजलकर खाक हो गया.
शॉर्ट सर्किट के कारण कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बाचाई जान - न्यूज
बल्लभगढ़ की मैराथन मोटर्स कंपनी में शॉट सर्किट के कारण भड़ भड़ाकर आग लग गई. जिसके कारण में तमाम किमती सामान जलकर राख हो गया.
मैराथन मोटर्स कंपनी में शॉट सर्किट के कारण लगी आग.
आग की सूचना पाकरमौके पर पहुंचीदमकल विभाग की गाड़ियों नेकड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया. लेकिनतब तकलाखों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया था.कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तोवह कंपनी में काम कर रहे थे,तभी अचानकउन्हें शोर सुनाई दिया.जिससे पता लगा किकंपनी मेंआग लग चुकी है. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन मेंकंपनी से बाहर भागकर अपनी जान बचाई.