फरीदाबाद: डीएलएफ औद्योगिक इलाके में भीषण आग लग गई. आग पीएनजी पाइप लाइन में लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के मुताबिक डीएलएफ एरिया में अडानी कंपनी की पीएनजी पाइप लाइन जा रही है. शनिवार को वहां जेसीबी से खुदाई हो रही थी, इससे जेसीबी पाइप से टकरा गई और पाइप लाइन में आग लग गई.
अडानी कंपनी की गैस पाइप लाइन में लगी आग फायर अफसर राजेंद्र दहिया ने बताया कि आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि गैस के कारण आग की लपटें काफी ऊंचाई तक जा रही थी. वहां देखने वालों की भीड़ भी जमा हो गई थी. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया.
ये भी पढ़िए:नारनौल दमकल विभाग को सुविधाओं का टोटा, जान पर खेल कर ड्यूटी करते हैं कर्मचारी
दहिया ने बताया कि कंपनी के इंजीनियरों ने वॉल लगाकर गैस की सप्लाई बंद कर दी थी, लेकिन जितनी गैस पाइप में भरी थी वो जब तक जल नहीं गई टीम मौके पर ही माैजूद रही.