फरीदाबाद:शहर के सेक्टर-3 में स्थित एक मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग घर में रखे गैग सिलेंडरों तक पहुंच गई, जिससे घर और आस-पड़ोस में भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फायर बिग्रेड के नहीं पहुंचने पर लोग नाराज दिखे. आग लगने की सूचना मिलते ही कॉलोनी के लोग मकान के आसपास जमा हो गए. आस पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से मिट्टी और पानी से आग पर काबू पाया और घर में रखे गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला.
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग घर में रखे सिलेंडरों तक फैल गई, जिससे घर में मौजूद लोग घबरा गए. सूचना पर पड़ोसी और आसपास के लोगों ने मिट्टी और पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया, लेकिन सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची.