हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: माता-पिता और 3 बेटियों को पीट-पीटकर लहूलुहान करने का वीडियो वायरल

गुरुवार रात फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी से एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दो पक्षों मे जबरदस्त लड़ाई देखी जा सकती है. लड़ाई इतनी भयंकर थी कि इसमें एक परिवार के ही कई लोगों को काफी चोटें आई हैं.

वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Sep 20, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 1:28 PM IST

फरीदाबाद:गांधी कॉलोनी में माता-पिता और दो बेटियों को पीट-पीटकर लहूलुहान करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि ये वीडियो मंगलवार की रात फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी इलाके का है. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों पड़ोसियों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

जिसके बाद दोनों ही पड़ोसी आपा खो बैठे और दोनों पड़ोसियों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. जिसके चलते वीडियो में वायरल हो रहे पक्ष की तरफ से माता, पिता और 3 बेटियों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

फरीदाबाद में लड़ाई का वीडियो वायरल, देखें

घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस के मुताबिक पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है, लेकिन घटना की वीडियो बनाने वाले किसी शख्स ने ये वीडियो वायरल कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में है और वीडियो फरीदाबाद में खूब वायरल हो रहा है.

चश्मदीदों की मानें तो घायल परिवार को पड़ोस के ही कुछ युवक बुरी तरह पीट रहे थे. जिसके बाद उन्होंने बीच में आकर उनका बीच बचाव किया. तब तक वो लोग इन्हें बुरी तरह घायल कर चुके थे. जब दूसरे पक्ष ने देखा कि उनकी वीडियो बनाई जा रही है तो वो लोग मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: भैंस व्यापारियों पर गिरा सूखा पेड़, इलाज के दौरान हुई मौत

Last Updated : Sep 20, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details