हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल - फरीदाबाद सब्जी मंडी में मारपीट

वीरवार को फरीदाबाद में मारपीट का मामला सामने आया. यहां सब्जी मंडी में दुकान को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

fight in faridabad
fight in faridabad

By

Published : Jan 20, 2023, 7:28 AM IST

फरीदाबाद सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

फरीदाबाद: वीरवार को फरीदाबाद में मारपीट का मामला सामने आया. सेक्टर 16 सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक और उसका पिता महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की.

खबर है की पिता पुत्र महिला के पड़ोसी हैं. दोनों ने सब्जी मंडी में अपनी-अपनी दुकान लगा रखी है. वीरवार को पिता पुत्र ने मिलकर महिला पर सब्जी मंडी से दुकान हटाने का दबाव बनाया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर महिला और उसके पति को जमकर पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने बताया कि वो सेक्टर 16 सब्जी मंडी में जिस जगह दुकान लगा रही थी.

उस दुकान को खाली करने के लिए उसका पड़ोसी दुकानदार दबाव बना रहा था. महिला के मना करने पर पड़ोसी दुकानदार ने महिला और उसके पति के साथ ना केवल मारपीट की, बल्कि महिला को भद्दी भद्दी गालियां दी. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है. इस मामले में सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज की मानें तो महिला और उसका पड़ोसी पास पास दुकान लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में अवैध रूप से चल रही वर्कशॉप की शिकायत करना पड़ा भारी, अन्य वर्कशॉप के मालिक ने महिला से की पिटाई, देखें वीडियो

मारपीट करने वाले आरोपी युवक ने अपनी दुकान का किराया मार्केट कमेटी को नहीं भरा था. इसके चलते मार्केट कमेटी ने वो दुकान महिला को किराए पर दे दी थी, लेकिन इसी दौरान आरोपी पक्ष ने मार्केट कमेटी को दुकान का किराया भर दिया और महिला को दुकान खाली करने के लिए कह कर चले आए, लेकिन महिला ने दुकान खाली नहीं कराई थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत दे दी गई है, लेकिन इस झगड़े में दोनों पक्ष राजीनामे की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details