फरीदाबादः बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी से मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी भी हुई है. वारदात में 2 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खूनी संघर्ष में तब्दील हुआ मामूली झगड़ा, दोनों पक्षों में जमकर चले चाकू
बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी से मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई है.
दोनों पक्षों में जमकर चले चाकू
पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल को लेकर दोनों पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों के बीच चाकूबाजी हुई. जिसके चलते एक युवक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे युवक का इलाज बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Jul 2, 2019, 6:16 PM IST